Blogging में Success पाने के लिए 2023 में 7 जरूरी टिप्स

Blogging में Success पाने के लिए 2023 में 7 जरूरी टिप्स

2023 में ब्लॉग्गिंग में सफल होना मुश्किल हो गया है, क्युकी अब प्रतिदिन विडियो की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है और आये दिन bloggers को google calculation का सामना करना करना पड़ता है। ऐसे में गूगल में टॉप रैंक पाना बहुत मुश्किल हो गया है। लेकिन अभी भी अगर आप सही contributing to a blog tips को follow करके चले तो आप अपने ब्लॉग कोअच्छे से develop कर सकते हो और आगे बढ़ सकते हो। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसी ही 7 Best Writing for a blog Tips बताने जा रहा हु, जो आपकी 2023 में publishing content to a blog में, Achievement होने में मदद करेंगी।

पिछले कई सालो से top blogger और publishing content to a blog master ब्लॉग्गिंग में achievement होने की टिप्स करते आ रहे है। इस साल भी बहुत से blogger ने अपने हिसाब से novice , blogger को सलाह दी।

मैं अपने आपको master तो नहीं समझता लेकिन मेरे दिमाग में कुछ thoughts, जिनके लिए मुझे लगता है कि अगर हम इन चीजों को ध्यान में रखकर ब्लॉग्गिंग करेंगे तो 2023 में भी ब्लॉग्गिंग में सफलता हासिल कर सकते है।
मैं ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कैसे करे और एक सक्सेसफुल ब्लॉग कैसे बनाये? पर तो पहले ही विस्तार से बता चूका हु। इस आर्टिकल में आपको 2023 में ब्लॉग्गिंग मे ब्लॉग्गिंग में achievement होने की कुछ जरुरी टिप्स बता रहा हु।

2023 में Writing for a blog में Achievement होने के लिए 7 जरूरी टिप्स
वैसे तो ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के बारे में भी मैं पहले कई आर्टिकल लिख चूका हु लेकिन हार साल achievement पाने के तरीके बदल जाते है। इस आर्टिकल में आपको उन ब्लॉग्गिंग टिप्स के बारे में बताऊंगा जो 2023 में काम करती है।

1. टीम बना कर काम करे (Put resources into your Group)

ब्लॉग्गिंग में अगर आपको 10, 20, 50 हज़ार कमाने है तो आप बेशक अगले अपना ब्लॉग run कर सकते हो लेकिन अगर आपको टीम बना कर काम करना होगा।

आपकी साईट कितना ज्यादा अपडेट होती है, ये चीज़ मायने रखती है। उदाहरण के लिए आपने कई न्यूज़ साईट को देखा होगा, जिनके content में दम नहीं होता मगर फिर भी रैंक करते ह

Leave a Comment