QR Code क्या है, कैसे बनाये और कैसे Scan करे?

क्यूआर कोड क्या है – What is QR Code in Hindi

QR Code का full form है “Quick Response code”. ये दिखने में Square Barcode के तरह ही हैं जिसे सबसे पहले Japan में develop किया गया था. ये दिखने में traditional UPC barcodes से बिलकुल है जो की horizontal lines की तरह हैं।

QR codes का इस्तमाल हर जगह होता है जैसे की किसी Product को ट्रैक करने में या उसे identify करने में. यूँ कहे तो ये typical barcode का upgraded version है।

QR codes इतना important क्यूँ है

आपको थोडा बहुत idea तो हो गया होगा के QR Code क्या है (What is QR Code in Hindi). अगर आपने पहले कभी QR Code के बारे में नहीं सुना तब शायद आप अपना सर पे ज्यादा दवाब दे रहे होंगे।

जो लोग Internet से पहले से जुड चुके हैं उन्हें शायद इनके बारे में पहले से पता हो की ये Sqare Shaped Barcode क्या है. ये दिखने में भले ही थोडा odd लग रहा हो लेकिन ये इसके बारे में छोटे Business Owner और enterprenure को जरुर पता होना चाहिए।

QR codes इतना important क्यूँ है

आपको थोडा बहुत idea तो हो गया होगा के QR Code क्या है (What is QR Code in Hindi). अगर आपने पहले कभी QR Code के बारे में नहीं सुना तब शायद आप अपना सर पे ज्यादा दवाब दे रहे होंगे।

जो लोग Internet से पहले से जुड चुके हैं उन्हें शायद इनके बारे में पहले से पता हो की ये Sqare Shaped Barcode क्या है. ये दिखने में भले ही थोडा odd लग रहा हो लेकिन ये इसके बारे में छोटे Business Owner और enterprenure को जरुर पता होना चाहिए।

Originally इसे डिजाईन किया गया था उस company के विभिन्न पार्ट्स को track करने के लिए, लेकिन समय के साथ साथ इसका इस्तमाल भी काफी बढ़ गया स कारण इसे commercialize करना पड़ा।

QR Code के Business में क्या फ़ायदे है

किसी भी conventional Barcode के मुकाबले ये बहुत ही ज्यादा फ़ायदे हैं. इसका सबसे महत्वपूर्ण फ़ायदा यह है की इसमें हम 100 गुना ज्यादा information store कर सकता हैं किसी Barcode के मुकाबले।

क्यूआर कोड को हम किसी भी direction से scan कर सकते हैं जो की barcode में possible नहीं है. इसकी next advantage यह है की ये marketing point of view से काफी रोचक है जिससे की ये Costumers को बड़ी आसानी से engage कर सकता है. जिससे कंपनी को बहुत ही कम investment में अच्छी marketting हो जाती है।

एक QR Code reader को बड़ी आसानी से download कर इस्तमाल किया जा सकता है जो की एकदम मुफ्त है. वैसे ही कोई भी customer किसी business में बड़ी आसानी से सिर्फ अपने SmartPhone की मदद से enter कर सकता है।

ऐसी बहुत सी Websites हैं जो की मुफ्त में QR Code generate करने का अवसर देती है. इसलिए company अपने जरुरत के अनुसार ही अपने option choose करती हैं।

QR Code के Applications

चलिए अब देखते हैं की हम कहाँ कहाँ QR Codes का इस्तमाल Business related scenarios में कर सकते हैं।

  • QR Code को हम अपने किसी specific website के URL में redirect कर सकते हैं.
  • इसका इस्तमाल हम messages को share करने में भी कर सकते हैं.
  • इसका इस्तमाल हम discount code के तोर पे भी कर सकते हैं.
  • इसे हम business card के तोर पे इस्तमाल कर सकते हैं जिसमे की हमारी साडी जानकारी पहले से embedded होगी.
  • इसे हम हमरे नए location को Google Maps location के साथ link भी कर सकते हैं.
  • इससे हम कोइ YouTube video or channel को लिंक भी करवा सकते हैं जिससे की उसके viral होने के chances बढ़ जाते हैं. और इसमें हम अपने नए products को Promote भी कर सकते हैं.
  • इसे आप अपने नए App के लिंक को जोड़ भी सकते हैं ताकि लोग आपके App का इस्तमाल कर सके.
  • इसमें किस वस्तु की कीमत की जानकरी भी Attach कर सकते हैं ताकि कोई इसे स्कैन कर वो information प्राप्त कर सकता है.
  • इसे आप अपने Website के Contact Page में भी डाल सकते हैं जिससे की कोई इसे scan कर के आपकी website की पूरी जानकारी अपने phone में save कर सकता है.

अभी तक तो आप समझ ही चुके होंगे की QR Code की मदद से हम कई काम कर सकते हैं. बड़ी आसानी से बहुत सरे customers को engage कर सकते हैं।

इसे हम मोबाइल में log in करने के लिए भी इस्तमाल कर सकते हैं जिससे हमें बार बार password enter करने की भी जरुरत नहीं है।

ये बहुत ही low Tech solution है जिसे की किसी भी device में इस्तमाल किया जा सकता है (बस camera होना चाहिए). ये इसके पूर्वज Barcode से लाखों गुना बेहतर हैं इस्तमाल के लिए।

Disadvantage of QR Code

इतने सब advantages होने के वाबजूद इसके कुछ disadvantage भी हैं जैसे की कुछ security problem की issue. इसे बड़ी आसानी से बदला जा सकता है या यूँ कहे तो इसमें dangerous चीज़ें डाली जा सकती है।

उदहारण के तोर पे यदि कोई attacker चाहे तो कोई ऐसी QR Code पर अपने किसी malicious URL को डाल सकता है और उसे किसी ऐसी जगह fix कर देगा जहाँ की बहुत ही ज्यादा traffic आती जाती हों. इससे वो किसी के भी Mobile में घुस सकता है. जिससे उस user को काफी खतरा है।

2 thoughts on “QR Code क्या है, कैसे बनाये और कैसे Scan करे?”

  1. Nice information by BL yadav
    We should have an account with a small balance for small payments of daily needs like chay samosa as we have to scan QR code to make a payment

    🧐🧐🧐

    Reply

Leave a Comment